पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को राहत पैकेज देने के साथ ही विशेष राज्य घोषित करने की मांग की है।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर उपेंद्र कुशवाहा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि #COVID19, #lockdown संकट, अकर्मण्य व निरंकुश सरकार के बावजूद लगातार प्रकृति का कहर मानों बिहार वासियों पर ही सबसे ज्यादा हावी है। इसलिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री से यह अपील करता हूं।