पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य की लचर स्वास्थ्य व शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं के कारण #Covid_19 संकट व इससे उत्पन्न समस्याओं से निपटने में सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया है।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना संकट से निपटने में बिहार सरकार निरंकुश हो गयी है और अब सरकार द्वारा मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इसे लेकर रालोसपा आगामी दस मई को काला दिवस मनायेगी।