द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनायी. उन्होंने कहा कि आज महात्मा ज्योतिबा फुले साहब की जयंती का दिन है. महात्मा फुले समता परिषद की ओर से ज्योतिबा फुले को याद किया गया और चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. पूरा देश आज उनको याद कर रहा है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार भी अधिकारीक रूप से जयंती ज्योतिबा फुले का मनाती है. देश के कॉलेजियम सिस्टम बदलने के लिए समता परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित होता है. इसको एक अभियान के रूप में आने वाले दिनों में लाया जाएगा. जबतक यह सिस्टम रहेगा, जजों की बहाली का तबतक गरीबों वंचितों को मौका नहीं मिल पाएगा. क्योंकि यह प्रक्रिया गैर प्रजातांत्रिक है, लोगों से कुछ लोग पैरवी से जज बन जाते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि जजों की बहाली की प्रक्रिया के लिए खुली प्रतियोगिता होनी चाहिए. बोचहा उपचुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए ठीक-ठाक स्थिति में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि तारापुर उपचुनाव में भी उन्होंने यही बात कही थी. एमएलसी चुनाव में जदयू के प्रदर्शन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपेक्षा अनुकूल नहीं है लेकिन इतना बुरा भी प्रदर्शन नहीं रहा है. यह चुनाव कुछ अलग है. ऐसे में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इस चुनाव में जनबल से ज्यादा धनबल काम करता है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा एनडीए गठबंधन की पहली सरकार नीतीश कुमार का लीडरशिप होना है. जबतक एनडीए रहेगी तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लीडर रहेंगे. नीतीश कुमार के दिल्ली जाने को लेकर कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और रहेंगे. जनसंख्या नियंत्रण सरकार कानून बनाकर नहीं कर सकती महिलाओं को प्रशिक्षित कर जनसंख्या नियंत्रित किया जा सकता है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट