द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को विधान परिषद के सदस्य बनाया गया है. उपेंद्र कुशवाहा चारों सदनों के सदस्य बनने वाले चौथे नेता बने. इसके पहले नागमणि, लालू प्रसाद यादव और सुशील कुमार मोदी चारों सदन के सदस्य रह चुके हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के चारों सदनों का कार्यकाल
1994-2002 में बिहार विधानसभा के सदस्य रहे हैं, 04 जनवरी 2013 में जदयू की टिकट पर राज्यसभा का सदस्य चुने गए, वहीं 2014 के चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा नाम की अलग पार्टी बनाई. 2014 के चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़े और तीन सीटों पर विजयी हुए. आज यानी बुधवार को राज्यपाल कोटे से जदयू की ओर से विधान परिषद के सदस्य चुने गए.