PATNA – बिहार में छुट्टी पर बवाल अब राजनीयिक तूल पकड़ रहा है। किशनगंज में 37 स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दी जाती है रविवार के बदले। JDU ने संस्कृत विश्वविद्यालयों का वार्षिक कलेंडर जारी करके बताया कि हिंदुओं के लिए भी तो इन कलेंडर्स में छुट्टी का प्रावधान है। ऐसे में इसे सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है।
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये कलेंडर साझा किया है । उपेंद्र कुशवाहा ने BJP पर निशाना साधते हुए कि संस्कृत विश्वविद्यालय के कलेंडर का अवलोकन कीजिए और ज्ञान बढ़ाइए। वहीं, BJP ने भी बिना नाम लिए JDU भी पलट वार किया है। बीजेपी ने कहा कि ये वर्ग विशेष को खुश करने की कोशिश है। इस तरह से समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है।
आपको बता दे उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा – …2/2..संस्कृत महाविद्यालयों में भी प्रत्येक महिना के प्रतिपदा और अष्टमी को छुट्टी रहती है। नहीं मालूम है तो संस्कृत विश्वविद्यालय के इस कैलेंडर का अवलोकन कर अपना ज्ञान बढाईए, प्लीज़। वैसे, सिर्फ मुद्दा बनाने के इरादे से बयानबाजी करनी है तो और बात है।