द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह नौ बजे देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा हमला किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोरोना संकट की वर्तमान विकट परिस्थिति में आज देशवासियों को प्रधानमंत्री @narendramodi जी का संबोधन पूर्ण रूप से बकवास है. उन्हें ऐसी अनर्गल बात करने के बजाए चिकित्सा कर्मियों की सुविधा, देश में जांच के केंद्र और अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं आदि बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और ये आंकड़ा 2500 के पार चला गया है. पीएम ने कहा कि जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए मिसाल बन गया. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं. जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना, जिससे ये साबित हुआ कि देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकता है.