पटना : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के एम्स में भर्ती हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि “कल से दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने स्वास्थ्य से संबंधित नियमित जांच के लिए भर्ती हूं !” उपेंद्र कुशवाहा के पोस्ट के बाद कई राजनेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा बिहार दौरे पर हैं. कल अचानक वे दिल्ली रवाना हुए. वहीं कुछ लोगों का कहना कि अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा है. हालांकि कुशवाहा ने खुद ट्वीट कर लिखा है कि वे रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं.
जानकारी हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को बिहार की नंबर-1 पार्टी बनाने का जिम्मा उठाया है. अभी रविवार को ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा थी कि पार्टी को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.