JHARKHAND – झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। राजनीतिक परिस्थिति से निपटने के लिए हेमंत सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट है। झारखंड में महागठबंधन की आज अहम बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो और कांग्रेस ने शनिवार दोपहर 12:30 बजे से जरूरी बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे सीएम सोरेन के आवास पर होने वाले इस मीटिंग में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बैठक में भविष्य की योजना पर रणनीति तैयार होगी। इसके अलावा चुनाव आयोग के फैसले को लेकर भी रणनीति बनेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची स्थित सीएम हाउस में सभी यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई है। जेएमएम के सचेतक और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सीएम आवास पर सुबह 11 बजे सभी यूपीए विधायकों को पहुंचने को कहा गया है। इस बैठक में जेएमएम और आरजेडी विधायकों को आमंत्रित किया है।
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने रांची में हुई पार्टी विधायकों की बैठक में ये निर्देश दिया है कि वे सभी 24 अगस्त तक रांची में या आसपास ही रहे। झारखंड से बाहर नहीं जाए और बुलावे पर चार घंटे के अंदर रांची पहुंच जाएं। पार्टी के सभी विधायक रांची में मौजूद है और आज होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस के तीन विधायक नकदी के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए थे। इसके बाद से ही कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा अलर्ट मोड में हैं। हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश रचने में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में पश्चिम बंगाल पुलिस ने 30 जुलाई को तीन विधायकों सहित कुल पांच लोगों को 49 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था।
झारखण्ड से गौरी रानी की रिपोर्ट