रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व में यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. शुक्रवार को रांची में तमाम मंत्री और विधायक शामिल हुए. वहीं वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य की समस्याओं पर चर्चा की गई. सभी विधायकों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी, मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान का अस्वाशन दिए. कोरोना काल के बाद विकास के कार्यों को गति दी जा रही है. बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई.

वहीं जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार बनते ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. राज्य का खजाना खाली मिला, इसके बाद कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा. एक साल से तमाम मंत्री और विधायक मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त थे. विधायक मंत्रियों को एक तरह से रिलैक्स देने के उद्देश्य से बैठक की गई थी. आने वाले समय में विकास की गति को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई.

वहीं मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि किसी विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. कोई मंत्री बनने के लिए अगर लार टपका रहे हैं तो वह ऐसे ही रह जाएंगे. इस सरकार में उनका कुछ भी होने वाला नहीं है. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष तकरीबन सभी विधायकों ने अपनी बात को रखा है. क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उसे रखा गया. मुख्यमंत्री द्वारा सभी विभागों की समीक्षा की जा रही है जिस विभाग में जहां की कोई कमी है उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी. राज्य सरकार को अपने पैर पर खड़ा करने के लिए विकास की रणनीति बनाई जा रही है. हम लोग चाहते हैं कि राज्य का विकास खुद के पैसे से हो केंद्र के भरोसे ना रहें.

गौरी रानी की रिपोर्ट