द एचडी न्यूज डेस्क : यूपी के आगरा में सुबह-सुबह सड़क हादसा हो गया है. घटना सिनर्जी प्लस और गुरुद्वारे के बीच हुआ. जहां सड़क किनारे सो रहे नौ लोगों को एक बेलगाम ट्रक ने कुचल डाला. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सिनर्जी प्लस और गुरुद्वारे के बीच यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हाईवे किनारे बनी दुकानों के सामने नौ लोग सो रहे थे. इसी दौरान एक कंटेनर बेकाबू होकर उनके ऊपर चढ़ गया.
हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. दोनों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. घायलों में से एक आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है. पुलिस उनके बारे में पता कर रही है. हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया.