द एचडी न्यूज डेस्क : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज पार्टी कार्यालय पहुंचे. पार्टी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद थे. वहीं तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर अपने सभी महिला विधायकों को सम्मानित भी किया. साथ ही सबके साथ ग्रुप में फोटो भी खिंचवाए. तेजस्वी उसके बाद मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा कि लड्डू बीजेपी को खाने दीजिए और जीत की असली लड्डू अखिलेश यादव खाएंगे. बिहार में एग्जिट पोल भी ऐसा ही कुछ बता रहा था, लेकिन सरकार किसकी बनीं ?
तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में जिस तरह से एग्जिट पोल आई हुई थी. उस समय भी बीजेपी के एग्जिट पोल आ रही थी. लेकिन सरकार तो हमारी बन रही थी लेकिन बीजेपी के लोग डबल इंजन की सरकार चोर दरवाजे से आकर अपनी सरकार बना ली. इसलिए उत्तर प्रदेश में यह लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं इसलिए सावधान रहें.
राजद पार्टी के ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी ने सुबह-सुबह लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए नेता विरोधी दल ने निर्णय लिया है कि आज राष्ट्रीय जनता दल की सभी महिला विधायकें ही पार्टी की ओर से विधानसभा में सवाल पूछेंगी. महिला दिवस पर महिला शक्ति को नमन.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में जिस तरह कई सीट पर भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से सीट पर जीत हो जाने और घोषणा कर देने के बाद भी तिकड़म से चोर दरवाजे से सरकार बना दी गई. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उससे अंतिम मत गिनती हो जाने तक हर स्थिति के लिए सावधान रहने की ज़रूरत है!
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट