खगड़िया: बिहार मे लगतार मार्च से अप्रैल के अंतिम सप्ताह के बीच आंधी, तुफान, बेमौसम वर्षा, ओला से किसानो का रब्बी फसल व्यापक रूप से छति हुई । लेकिन किसानो को ना फसल छतिपूर्ति मिली ना फसल । राज्य सरकार के उदासीनता के कारण बिहार मे नीतीश सरकार ने पहले से फसल बीमा को बंद कर मुख्य मंत्री फसल सहायता योजना लागू कर दिया । टुडू ने यह भी कहा कि, पिछले वर्ष 2019-20 के खरीफ फसल का सुखार और बाढ़ से हुई छति का अभी तक किसानो को छतिपूर्ति नहीं मिला और डीजल अनुदान भी लंबित परा है। किसान त्राहिमाम मे है, कोरोना ने किसानो के अनाज का मंडी भाव घटा दिया है उपज का MSP न्युन्तम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। भले राज्य सरकार कोऑप्रेटिव बैंक को गेहूं खरीदने का आदेश दिया है पर राशि उपलभद् नहीं किया गया है। सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, सरकार या मंत्री, सत्ता धारी विधायक एक भी यह बताये कि, बिहार के एक भी जगह पर गेहूं सरकारी खरीद शुरू हुई हो, सरकार किसानो के साथ धोखा कर रही है।
खगड़िया से अवनीश कुमार की रिपोर्ट