खगड़िया : बिहार में बेमौसम बारिश ने किसानों की जान ले ली. जी हां हम बात आज किसानों की कर रहे हैं. जहां आज सैकड़ों किसान मरने के कगार पर खड़े हैं. आज किसानों की मक्का की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. बुधवार की सुबह में चार बजे से आंधी, तूफान, ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से मक्का की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया. जहां सैकड़ों एकड़ फसल में लगीं मक्का की फसल पुरी तरह से बर्बाद हो गया है. किसानों ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी.
किसानों का कहना है कि हम लोगों का काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी क्षतीपूर्ती दें. नहीं तो हम सभी किसान एक तरफ कोरोना वायरस से मरे या फिर कर्ज के बोझ से मरे. किसानों की बातें पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं. इससे पहले गेहूं कटवाने के लिए परेशान थे. और रस्सी उपलब्ध नहीं हो रहा था. और न ही मजदूर मिल रहा था. जिसके चलते कि गेहूं में पूरी तरह से घाटे में चला गया हूं.

इधर, इंद्र देव भगत ने बताया कि आज सुबह में करीब चार बजे तेज़ आंधी-तूफान ओलावृष्टि हुई. मूसलाधार बारिश से सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया.
अनीश कुमार की रिपोर्ट