मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में अपराधी ने एक 62 वर्षीय वृद्ध को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा घायल को ईलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. घायल वृद्ध की पहचान देवेन्द्र शर्मा के रुप में हुई है.
जानकारी के अनुसार वृद्ध बरामदे में सोया हुआ था उसी वक्त एक शख्स ने उसे गोली मार दी. वारदात के बाद वह हवाई फायरिंग करता हुआ भाग निकला. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी गई. फिलहाल घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.