BANKA : इस वक्त की बड़ी खबर बांका से आ रह इहै। जहां भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के धौनी गांव के निकट कतरिया नदी के निकट हो जाने की खबर है। घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, तथा मौके पर घटनास्थल पर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजी जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए धौनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि सुबह 7:48 बजे कविगुरु एक्सप्रेस धौनी स्टेशन से गुजरी थी, इसी दौरान धौनी गांव के निकट कतरिया नदी रेलवे पुल के समीप ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है। रजौन थाना के अवर निरीक्षक रामाकांत सिंह ने बताया कि मृतक के सर पर चोट के निशान हैं तथा मृतक के वेशभूषा व पहनावे को देखकर अल्पसंख्यक जान प्रतीत हो रहा है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट