ROHTAS: रोहतास जिले में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया। डीआरसीसी के समीप धान के बोझे खलियान में रखे हुए थे कि अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया। जिससे धान के बोझे जलकर राख हो गए। जबतक लोग आग पर काबू पाते तब तक धान के बोझे पूरी तरह से जलकर राख हो गए थे।
इधर पीड़ित किसान सुदर्शन चौधरी और उनके परिजन में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित किसान सुदर्शन चौधरी ने बताया कि महंगे बीज खाद से खेती किया गया था लेकिन पूरी तरह से फसल जलने से खाने के लिए अन्न नहीं तथा पशु के लिए अब चारा भी नहीं बचा ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की भी गुहार लगाई है । अगरेर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट