नगरा (छपरा) : ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पवन मैरेज हॉल के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा गांव निवासी रघुनाथ सिंह के 44 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह बताए जाते है. बताया जाता है कि उक्त घायल व्यक्ति चेतन छपरा में ट्रांसपोर्ट के कार्य समाप्त कर मोटरसाइकिल से छपरा जा रहे थे, तभी मैरेज हॉल के समीप दो मोटरसाइकिल पर पांच के संख्या में अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया और फरार हो गए.

ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देख कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद राय दलबल के साथ पहुच कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजे. इस संबंध थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज कर आगे की कारवाई किया जा रहा है.
