जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर में अज्ञात अपराधियों ने लक्ष्मीपुर के अंतर्गत पड़ने वाले शाकाल पुल के पास एक प्रौढ़ की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभु यादव, पिता स्वर्गीय किशन यादव, लक्ष्मीपुर प्रखंड के बसमत्ता के निवासी थे. जो पूर्व से बीमार चल रहे थे. रात्रि अचानक दर्द बढ़ जाने के कारण वो दवाई लेने के बाहर गए थे.
सूचना के मुताबिक तभी शाकाल पुल के पास घात लगाए कुछ अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया. नतीजतन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा पता लगाने पे उनकी लाश घंटा शाकाल पुल के पास मिली. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष राजकुमार ने मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का जायजा लिया. मृतक की लाश को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल जमुई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के शोकाकुल परिजन ने बताया की अचानक बहुत ज्यादा दर्द होने से वो सहन नहीं कर पाए. अकेले ही दवा लेने लक्ष्मीपुर की ओर चले गए औऱ ये घटना घट गई. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है की उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. अनुसंधान जारी है जल्द से जल्द घटना उदभेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
अमित कौशिक की रिपोर्ट