बेगूसराय : जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सनहा पूर्वी पंचायत के बहियार में मिला अज्ञात शव मिलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में बताते चलें कि कुछ ग्रामीण जो अपने खेतों में काम करने के लिए दोपहर के समय जा रहे थे. उसी समय उन्होंने देखा कि एक शव पड़ा हुआ है. जिसके चेहरे पर एसिड डालने के कारण पूरा तरह से झुलस गया है और पहचान में भी नहीं आ रही थी.
आपको बता दें कि बाद आसपास के ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना साहेबपुरकमाल को शव के संबंध में सूचना दिया. वहीं सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी सुदीन राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे ले उसे थाना ले गए. जहां पर कि उसकी पहचान के लिए रखा गया. वहीं सूचना मिलने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट