द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थानों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. जिसके चलते स्कूल, कॉलेजों को बंद रखा गया है. लेकिन बिहार सरकार ने सोमवार को नया आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के ऑफिस को खोलने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, सभी यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन पढाई करा कर अपने एकेडमिक कैलेंडर को अमल में लाने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अधिकारियों को नियमित तौर पर कार्यालय आने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में वर्ग क, ख के अधिकारी नियमित तौर पर हर रोज कार्यालय आयेंगे. लेकिन कर्मचारियों को छूट दी गई है.
इस कड़ी में शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा ने कुलपतियों से साफ साफ कहा है कि कार्यालय खुलने के दौरान कोविद-19 के प्रबंधन के संबंध में राष्ट्रीय मार्गदर्शिका तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हरहाल में अनिवार्य होगा और सभी मास्क पहनकर कार्यालय आएंगे औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखेंगे.