BHAGALPUR – संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को बिहार राज्य किसान सभा एवं जय किसान आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में किसानों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर नाथनगर में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। इसकी शुरुआत टमटम चौक से हुई। प्रदर्शन में शामिल किसान अपने मांग के समर्थन में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चंपानगर के मेदनीनगर चौक तक गये।
वहां आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने, किसान आंदोलन के शहीद के परिवार को आवास एवं मुआवजा मुहैया कराने, नये बिजली कानून को वापस लेने, कृषि ऋण को माफ करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम में हो रहे वृद्घि पर रोक लगाने आदि मांग की। मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कंवेनर उपेन्द्र प्रसाद यादव, जय किसान आंदोलन के जिला कंवेनर शांती रमण, दशरथ प्रसाद, विनोद मंडल, अरुण मंडल, विजय पंडित, मनोहर मंडल, चंद्रगुप्त, नीलम देवी आदि मौजूद थे।
भागलपुर से अजित कुमार की रिपोर्ट