द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र की शुरुआत कल यानी सोमवार से शुरू हुई. कल दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. आज यानी मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू है. राजद विधायक मुकेश रौशन महंगाई के खिलाफ साइकिल और हेलमेट पहनकर सदन में आते हुए दिखाई दिए. विधायक ने कहा कि अपने सुरक्षा को देखते हुए मैने हेलमेट पहन रखा है.
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन राजद सहित तमाम विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. वहीं अब इसके बाद विपक्ष मंगलवार को पूरी तरह से आक्रमक मूड में है. जिसकी शुरुआत राजद विधायक मुकेश रौशन ने की है. तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध जताते हुए वह साइकिल चलाकर सदन पहुंचे और केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.
राजद विधायक ने कहा कि यूपीए की सरकार में जो गैस सिलेंडर 450 में मिल जाता था, अब उसकी कीमत 900 से अधिक हो गई है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक हो गई है. लेकिन बिहार के सीएम कहते हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है. ऐसे में हम लोगों ने निर्णय लिया है कि नीतीश कुमार को हम मंहगाई की स्थिति से अवगत कराएंगे.
आपको बता दें कि महुआ से राजद के विधायक मुकेश रौशन साइकिल के साथ-साथ हेलमेट पहनकर सदन पहुंचे. साथ ही विधायक साइकिल पर पोस्टर भी लगाए हुए थे. पोस्टर में लिखा है कि खा गया राशन, पी गया तेल, यही है नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार का खेल. विपक्षी पार्टियां महंगाई के खिलाफ अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. सभी विपक्षी पार्टी सरकार को घेरने के लिए एकजूट हो गए हैं. विधानसभा के बाहर कई और विधायक हाथों में पोस्टर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए. इसमें मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र भी दिखे.
दरअसल, सोमवार को बिहार विधानमंडल के बाहर विपक्ष के विधायकों ने काला मास्क पहनकर विरोध जताया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे. विपक्ष के कई और विधायक भी हेलमेट में दिखे. हाथ में फर्स्ट एड बॉक्स और झाल भी था. पूछने पर जवाब मिला कि विधायकों के साथ मारपीट की जाती है. इसलिए इस तरह से सेफ्टी के साथ आज आना पड़ा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट