बेगूसराय में एक अनोखा पहल देखने को मिल रहा है जहां लोगों ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया । बेगूसराय जिले के कमरुद्दीनपुर गांव के लोगों ने गांव को इसलिए सील कर दिया क्योंकि लोग प्रदेश से बिना जांच कराए हुए गांव पहुंच रहे हैं। जब तक जो लोग प्रदेश से आ रहे हैं वह लोग पहले मेडिकल जांच करा लें फिर गांव में प्रवेश करें। लोगों का कहना है कि जिस तरीके से कोरोना वायरस पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया । इसी के डर से पूरे गांव वालों ने सोचे कि जो लोग परदेस में रहकर काम कर रहे थे वह लोग अब अपने अपने गांव पहुंच रहे हैं।

इसी को लेकर हम लोग पहले एक मीटिंग बुलाई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि पूरे तरह गांव को पहले सील कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश से आ रहे हैं उन लोग से विनती कर पहले कहते हैं कि आप लोग मेडिकल टेस्ट करा लीजिए। अगर मेडिकल टेस्ट में नेगेटिव आता है तो उसी लोग को गांव में प्रवेश करने दिया जाता है। अगर ऐसा नहीं लोग करते हैं तो उन लोगों को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यहां पर सारा सुविधा अपने स्तर से किया गया है जो लोग प्रदेश से आ रहे हैं उन लोगों को पहले कैसे हॉस्पिटल तक पहुंचाया जाए। हम लोग एक टीम गठित कर उन लोग पर ध्यान दे रहे हैं जो लोग प्रदेश से काम कर लौट रहे हैं। क्योंकि जिस तरीके से पूरे देश में महामारी चल रहा है उसको लेकर खासकर कमरुद्दीनपुर एक गरीब पंचायत है।

यहां के अधिकतर लोग बार में रहकर मजदूरी का काम करते हैं थे वह लोग अब अपने अपने घर वापस हो रहे हैं पहले उन लोग को कहा जाता है कि आप लोग मेडिकल टेस्ट करा ले अगर टेस्ट में पॉजिटिव आ रहा है तो उसका भी हम लोग अलग से यहां पर सैलूशनवार्ड का व्यवस्था किया गया है अगर नेगेटिव आ रहा तो उन लोगों को गांव में प्रवेश करने दिया जाता है। ताकि मेरे गांव इस महामारी से बस सके। वहीं आ स्थानीय पार्षद के द्वारा भी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जो यहां पर नगर निगम के द्वारा व्यवस्था करना चाहिए वह व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं कर पाया है। नहीं इस वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर दिया गया है ना ही सेनिटाइज किया जा रहा है ऐसे प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इस वार्ड में जल्द से जल्द सेनिटाइज किया जाए।

बताते चलें कि जिस तरीके से पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है उसके बावजूद भी लोग प्रदेश से अपने अपने गांव पलायन करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में अब गांव वाले भी सतर्क हो गए जो लोग प्रदेश से आ रहे हैं उससे खासा नजर रख रहे हैं.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट