रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा ने प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजना से जुड़े कार्यो की विभागीय अधिकारियों से फीड बैक लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए. वहीं उन्होंने पिछले दिनों राज्य सरकार के द्वारा घोषणा की गई बिरसा हरित ग्राम योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा भी की.
आपको बताते चलें कि केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा ने रविवार को खूंटी के गुनी ग्राम में चल रही मनरेगा योजनाओं का जायजा लिया था. साथ ही काम की प्रगति देख उन्होंने खुशी भी जताया था.
गौरी रानी की रिपोर्ट