द एचडी न्यूज डेस्क : मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पहली बार 16 अगस्त को पटना पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. साथ ही पटना में जगह-जगह पर जदयू की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं. उस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को फोटो लगाया गया है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर को गायब कर दिया गया है. बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को उपेंद्र कुशवाहा के घर जाकर उनसे मुलाकात की. माना जा रहा है कि जदयू में दोनों नेता एक नई सियासत की कहानी लिखने की तैयारी में जुट गए हैं.
हालांकि पोस्टर से दोनों बड़े नेताओं की तस्वीर का गायब होना महज संयोग नहीं हो सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं जदयू में दो फाड़ हो गया है. पार्टी के इकलौते केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. इसका प्रमाण पटना स्थित पार्टी कार्यालय में देखा जा सकता है.
एक तरफ दिख रहे नीतीश तो दूसरी ओर आरसीपी सिंह
16 अगस्त को आरसीपी सिंह पटना आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पटना दौरा होगा लेकिन इस दौरे से पहले ही उन्होंने जिस तरह के तेवर दिखाए हैं उसके बाद पार्टी में अंदरूनी विवाद उभरकर सामने आ रहा है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ आरसीपी सिंह की तस्वीर है.
इसके अलावा तस्वीर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, शीला देवी, सुमित सिंह, सुनील सिंह सहित कई नेताओं की तस्वीरें हैं. माना जा रहा है कि जिस तरह से आरसीपी को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया और ललन सिंह के स्वागत में जिस तरह से पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उसके बाद केंद्रीय मंत्री कहीं न कहीं नाराज हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट