नई दिल्ली/रांची : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर किसानों को अविलंब बीज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मुंडा ने लिखा है कि हाल ही में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य के कई प्रतिष्ठित लोगों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताया कि अभी तक धान का बीज किसानों को नहीं मिला है.
झारखंड में धान की बुवाई 25 से 30 मई के बीच में शुरू होती है. लेकिन, यदि राज्य सरकार 15 मई तक धान के बीज उपलब्ध नहीं कराती है तो किसानों को कई समस्याओं से गुजरना होगा. पीक हार्वेस्टिंग सीजन में व्यवधान से फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और छोटे किसानों को नुकसान होगा. क्योंकि, ये किसान आमतौर पर ऋण चुकाने और अगली फसल के वित्तपोषण के लिए फसल के बाद अपनी उपज बेचते हैं. लोगों ने यह भी बताया गया है कि बीज वितरण के लिए अभी भी व्यवस्था नहीं की गई है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाए.