PATNA : लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान लगातार एनडीए का साथ दे रहे हैं. पिछले दिनों मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भी उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार किया था और वोट की अपील की थी. वहीं, चिराग पासवान के एनडीए का साथ देने को लेकर जब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से सवाल किया गया तब उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
पशुपति पारस का कहना था कि, जंगल में शेर और भालू सभी रहते हैं. वैसे ही एनडीए भी एक बहुत बड़ी पार्टी है. इसमें कई सारी पार्टियां शामिल हैं. यदि चिराग पासवान एनडीए में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही कहा कि, चिराग पासवान एनडीए में आएंगे लेकिन वे चिराग पासवान के साथ कभी नहीं आयेंगे। बता दें कि, 28 नवंबर को राष्ट्रीय लोजपा का स्थापना दिवस है जिसके अवसर पर पटना के रविन्द्र भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा।
बता दें कि, इस दौरान शराबबंदी कानून को लेकर भी पशुपति पारस ने बयान दिया. उनका कहना था कि, शराबबंदी तो लागू है नहीं. वहीं, शराबबंदी से राजस्व का भी घाटा हो रहा है. जेल में यदि 5 हजार लोग हैं तो उनमें 4500 लोग दलित पिछड़ा लोग हैं. जीतन राम मांझी और कांग्रेस के नेताओं की जो डिमांड है वह सही है. वहीं, पारस ने इस दौरान कुढ़नी उप चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के साथ मजबूती से खड़ा रहने की भी बात कही.
साथ ही बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर कहा कि, बिहार में लॉ ऑडर की स्तिथि दयनीय है. जब से एनडीए से नीतीश कुमार अलग हुए हैं पासवान जाति के लोगो में खास कर पदाधिकारियों के साथ भेद भाव किया जा रहा है. पासवान जाती के अधिकारियों का तबादला कर दिया जा रहा है. उनसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है. आईएएस रैंक के अधिकारियों के साथ भी ऐसा हो रहा है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट