ROHTAS : रोहतास जिला में एनएच 2 पर टिकारी के पास अनियंत्रित एक ट्रक में उस वक्त आग लग गई जब वह बाईक सवार दो लोगों को रौंदते हुए भाग रहा था। घटना के संबंध में बताया गया कि एनएच 2 पर रोहतास जिला के टिकारी के पास एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. घटना रोहतास जिले के चेनारी थाना इलाके के टिकारी के समीप एनएच 2 की है.
वहीं, इस घटना के बाद वहां पर जाम की स्थिति बनी रही. मौके पर आनन-फानन में चेनारी थाना की पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया गया कि कैमूर जिला के अलीपुर तथा परशुरामपुर गांव के दो युवक बाइक से सवार होकर बारात से लौट रहे थे तभी रोहतास जिला में एनएच 2 पर टिकारी गांव के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया. ट्रक चालक ने बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया.
जहां बाइक की चिंगारी से ट्रक में आग लग गया तथा ट्रक धूं-धूंकर जलकर राख हो गया. जहां देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मृतकों में कैमूर जिला के अलीपुर के युवक की मौत मौके पर हो गई जबकि परशुरामपुर के युवक को कुदरा में इलाज के दौरान मौत हो गई.
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट