PATNA : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अपना 23वां स्थापना दिवस मना रही है. पटना के रविंद्र भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, सांसद चंदन सिंह, सांसद वीना सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री पर करारा प्रहार कर दिया. दरअसल, बिहार में शराबबंदी को लेकर पशुपति पारस ने हिदायत दे दी है.
पशुपति पारस ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी चल नहीं रही है तो इसे सभी के लिए फ्री कर दें. बिहार में या तो शराबबंदी अच्छे से लागू कर दें या पूरे बिहार में शराब फिर से शुरू कर दें. साथ ही यह भी कहा कि, बिहार सरकार से हमारी शिकायत है कि एनडीए से अलग होते ही नीतीश कुमार ने पासवान समाज के लोगों को दबाया है. मुख्यमंत्री आपसे आग्रह है कि आप सर्वे सर्वा हैं. जिले के डीएम व एसपी में से एक दलित समाज का होना ही चाहिए.
वहीं पशुपति पारस ने पार्टी को लेकर कहा कि, वर्ष 2000 में हमारे बड़े भाई आकाश पासवान ने पार्टी की स्थापना की थी और हम लोग लगातार उनके सोच विचार को आगे बढ़ा रहे हैं. रामविलास पासवान गरीबों के नेता थे. हमारे नेता ने कमजोर लोगों को हमेशा ऊपर उठाया है. कहा कि, आज स्थापना दिवस का मुख्य मुद्दा 2024 के चुनाव में जीत कैसे हासिल की जाए, वह है. इसके साथ हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य निचले तबके के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट