द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. नापाक मंसूबे पालने वालो के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई हो रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि पाक से घुसपैठ में काफी कमी आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का सफाया करने के लिए जो अभियान चला है उसमें बहुत हद तक सफलता मिली है.
केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि न्याय के साथ विकास वहां चल रहा है, विकास की धारा चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी खुद उत्तर प्रदेश पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. हम भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि शांति के साथ विकास चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश व देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
नित्यानंद राय ने यूपी में सपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई घटना पर बोले कहा कि सपा और बसपा की यही काम है, ये लोग समाज में उन्माद फैलाते हैं. यूपी पुलिस ऐसे तत्वों से सख्ती के साथ निपटना जानती है. आज यूपी के लोग सुरक्षा और विकास कार्यो को देख रहे हैं. अगली सरकार भी भाजपा की ही होगी. पूरी बहुमत के साथ हम लोगों की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट