PATNA : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्वनी चौबे का पटना एयरपोर्ट पहुंचे। और पहुंचने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान देते हुए बोले , आज माफिया के गोद में बैठकर नीतीश कुमार बिहार को डसने का काम कर रहे हैं। पूरे बिहार के समस्या कुमार हैं। बिहार में समाधान यात्रा के नाम पर घूम घूमकर नीतीश कुमार पिकनिक मना रहे हैं.
इतना ही नहीं अश्वनी चौबे ने सीधे तौर पर कहा कि ,नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को जंगलराज में परिवर्तित कर दिया। पुलिस को गुंडे मार रहे हैं फिर से बिहार में जंगलराज आ गया है, दो गुंडों का गिरोह ,आज बिहार अपराधियों के गिरोह के जाल में फंसा हुआ है।
25 फरवरी को अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे है इसको लेकर अश्वनी चौबे बोले ,24 की तैयारी तो लगातार हो ही रहा है.अमित शाह जी आ रहे हैं स्वामी सहजानंद जी का जयंती है उसको मनाने के लिए, काफी संख्या में किसान आएंगे उनको संबोधित करेंगे। वहीं पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली को लेकर कहा, होलिका दहन इनका होना तय, जब हो होली के पहले हो या बाद हो।
2024 की तैयारियों पर अश्विनी चौबे ने कहा , 2024 में 40 सीटों पर हम लड़ने वाले हैं , नीतीश कुमार का सुपरा साफ हो जाएगा। दो तिहाई बहुमत से जनता के आशीर्वाद से अगला प्रधानमंत्री होने वाले हैं। नीतीश कुमार बिहार और देश को जोड़ने वाले हैं पहले अपने घर को जोड़ ले, पहले परिवार को जोड़ें फिर देश को जोड़ें। पलटनिया राम तो है ही नीतीश कुमार , होली के पहले कोई ठिकाना नहीं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट