PATNA : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मिडिया से बात करते हुए सीधे तौर पर महागठबंधन की सरकार पर हमला किया।बता दें नित्यानंद राय ने कहा कि ,महागठबंधन की सरकार ने बिहार को बर्बाद कर रखा है। बिहार बदनाम हो रहा है ,बिहार भय के वातावरण में जी रहा है, विधि व्यवस्था चौपट हो गई है।
इसके साथ ही जेठूली कांड पर नित्यानंद राय ने कहा ,खुलेआम अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं। बिहार में यह सब आम बात हो गई, आए दिन दर्जन से ऊपर अपराध होते हैं।बालू माफियाओं और अपराधियों का राज हो गया है। जिसकी वजह से बिहार में महागठबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.
आपको बता दें ,नित्यानंद राय ने कहा कि ,प्रधानमंत्री जो गरीबों के मसीहा है उसको आज कांग्रेस के नेताओं द्वारा जो अनाप-शनाप बोला जा रहा है यह बहुत ही को निंदनीय है, कांग्रेस को देश की जनता और उसके गठबंधन करने वाले सभी पार्टियों को चुनाव में बता देगी। और बीजेपी ने ही बिहार में एक अराजक और गुंडाराज की समाप्ति के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था। उस समय से ही ना उनका जनाधार था, ना उनकी पार्टी का जनाधार था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन किया और समर्पण के बदौलत बिहार में एक अच्छी सरकार बनाने की कोशिश की थी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट