PATNA: पूर्णिया सहित देश भर में चल रही एनआईए और ईडी की छापेमारी पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएफ़आई एक आतंकी संगठन है। जो 2047 तक भारत को मुस्लिम देश बनाने की दिशा में कार्य कर रहा था।
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि इनलोगों ने पूर्णिया को अपना सेक्टर बना रखा था, क्योंकि इस राज्य में उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने आगे कहा कि जब सिम्मी पर केन्द्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया तो उस संगठन के लोग नेताओं से सांठगांठ कर पीएफआई संगठन बनाकर देश में काम करने लगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि कानून अपना काम कर रही है, और इससे कोई बच नहीं पाएंगे।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट