बेगूसराय : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह की चिंता बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए सांसद निधि से एक करोड़ की राशि के विमुक्ति की घोषणा की है. बेगूसराय इलाके में कोरोना से लड़ने के लिए उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है.

बेगूसराय सीट से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से कोरोना वायरस (COVID -19) के रोकथाम एवं इलाज में प्रयुक्त होने वाले वेंटीलेटर एवं सामग्रियों के लिए जिला बेगूसराय हेतु 50 लाख रुपए की राशि विमुक्त करता हूं. भाजपा सांसद ने सांसद निधि से राशि की घोषणा करने के साथ-साथ कोरोना से लड़ाई लड़कर उसे हारने की भी बात कही. उन्होंने साथ मिलकर इस जानलेवा बीमारी से लड़ाई लड़ने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री सह सांसद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए दिए. अपनी तनख्वाह से भी एक लाख रुपए दिए.

उन्होंने जनता से अपील की कि बेवजह कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकले. इससे पहले गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी. उन्होंने बताया था कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से हुई थी. उन्होंने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस की जांच हेतु 10 हजार किट उपलब्ध हैं.


जीवेश तरुण की रिपोर्ट