नई दिल्ली : महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज व्रती ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मां की आराधना करेंगे. वहीं, कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 72 घंटे का महाव्रत सम्पन्न हो जाएगा. छठ पूजा को लेकर बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. इधर, नेता सुबह से छठ पूजा की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोष ने मैथिली में ट्वीट कर बिहारवासियों समेत समस्त देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं.
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोष ने कही ये बात
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अहां सब क ‘छठ पूजा’ महापर्व के हार्दिक बधाई एवं शुभकामना. हम प्रार्थना करेय छी कि छठी मैया हरदम अहां सब पर अपन कृपा बनेनै राखे. हम अपने सब के छठ महापर्व के बहुत शुभकामना दे तानी. आप सभी को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं.
इधर, जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है कि सभी देशवासियों को सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भगवान सूर्यदेव और छठी मैया सभी को सुख, शांति, वैभव एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही मैं प्रार्थना करता हूं.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने छठ की शुभकामनाओं के साथ भावुक संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. आज अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा. डूबते सूर्य की पूजा करने वाला विश्व का एकमात्र त्योहार छठ है. एक प्राणी की शक्ति भले क्षीण हो जाए पर उसके ऋण, जीवनकाल में उसके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जाना चाहिए.
नीतीश कैबिनेट के मंत्री संजय झा ने छठ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि सृष्टि के एकमात्र प्रत्यक्ष देव सूर्य पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज शाम अस्ताचलगामी, जबकि चौथे दिन कल सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा संपन्न की जाएगी. सूर्यदेव व छठी मईया सबके मनोरथ पूर्ण करें. छठ पूजा की अशेष शुभकामनाएं.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को मंगलकामनाएं. छठी मइया आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें.