PATNA : आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार के जन समाधान यात्रा को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि बक्सर में किसानों पर हुए पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ अश्विनी चौबे द्वारा राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण की मूर्ति के नीचे एक दिवसीय मौन उपवास किया जा रहा है।साथ ही किसानों को उचित मुआवजा दिलाने और जिस तरह से मां बहनों पर आतंक मचाया है इसको लेकर आज बक्सर के किसान भी यहां मोहन उपवास करेंगे।
वहीं इस मौके पर अश्विनी चौबे ने कहा – मैं आज मौन उपवास पर जा रहा हूं और जहां-जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर रहे हैं.वहीं पर समस्या खड़ा कर रहे हैं। आज किसानों को जिस प्रकार से पीटा गया वह गलत है,उन्होंने किसानों को लेकर परशुराम चतुर्वेदी जैसे तमाम लोग किसानों के आंदोलन के दौरान दम तोड़ दिया दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई.
बता दें कि अंबेडकर की मूर्ति पर मैंने 24 घंटे का उपवास किया था और अब हम वहां वहां जाएंगे जहां जहां नीतीश कुमार ने समाधान खड़ा किया। मैं बिहार सरकार को चुनौती देता हूं ,की नीतीश कुमार, समस्या कुमार बंद कर समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा कर रहे हैं। यह पिकनिक यात्रा कर रहे हैं।नीतीश कुमार ने बिहार को 25 साल पीछे कर दिया है. बक्सर पावर प्लांट को बंद करने की योजना नीतीश की है ,दरभंगा एम्स को जमीन नहीं दे रहे है
नीतीश नही चाहते एम्स का शिलान्यास हो
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट