PATNA : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को पटना आ रहे हैं.जिसको लेकर पूरा पटना पोस्टरों से सज चूका है। इसके साथ ही गृह मंत्री के आगमन से ठीक पहले जगह जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सहजानंद सरस्वती की जयंती के बारे में जानकारी दी गई है.वहीं आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह बाल्मीकि नगर भी जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने कहा कि ,देश के गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए बिहार तैयार है.साथ ही गृह मंत्री नंदनगढ़ के बाद पटना में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान, मजदूर समागम में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने बताया कि , सहजानंद सरस्वती की पहचान बिहार में ही नहीं पूरे देश में हैं. उन्होंने जीवनभर मजदूरों और किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस कार्यक्रम में माननीय गृहमंत्री भाग लेंगे।बता दें अमित शाह पटना के गुरुद्वारा भी जाएगे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट