PATNA : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी इनदिनों काफी एक्टिव है। और सबसे ज्यादा इन दिनों बिहार पर पूरी तरह से बढ़ता जा रहा है। बता दें कि ,बिहार में महागठबंधन की सरकार है। ऐसे में बिहार में अपनी सरकार बनाने के लिए अमित शाह एक बार फिर 2 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं.इस दौरान सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि , पिछले 6 महीने में अमित शाह का चौथा बिहार दौरा है। साथ ही सम्राट अशोक की जयंती पर अमित शाह सासाराम और नवादा में रैली करेंगे और अमित शाह ने पहले सीमांचल इलाकों में मुसलमान समाज के लोगों को ,उसके बाद वाल्मीकि नगर और फिर पटना में भूमिहार समाज को एकजुट करने की कोशिश की और अब कुशवाहा समाज अमित शाह का अगला टारगेट है।
जब से बिहार में एनडीए गठबंधन टूटा और महागठबंधन की सरकार बनी है। उसके बाद से ही बिहार की कमान अमित शाह ने अपने हाथों ले ली है और लगातार बिहार का दौरा कर बिहार वासियों को भाजपा के प्रति वोट करने को प्रेरित कर रहे हैं। अब देखना होगा की अमित शाह का यह दौरा 2024 लोकसभा चुनाव में कितना रंग लाएगा ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट