PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक अज्ञात शव को बरामद किया गया है. दरअसल, मामला दानापुर रेलवे स्टेशन की है जहां प्लेटफार्म नंबर 3 पर 62 वर्षीय एक बूढ़े आदमी का शव लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. बता दें कि, मृतक ने सफेद एवं मटमैला रंग का स्वेटर एवं ब्लू रंग की चड्डी पहन रखी थी. किसी तरह शव पर लोगों की नजर पड़ी तब इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गयी. आपको यह भी बता दें कि, प्रथम दृष्टया शव को देख लग ऐसा लग रहा कि ठंड लगने के कारण उस व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है.
बता दें कि, राजधानी पटना इन दिनों सर्दी के आगोश में समा रहा है. कड़ाके की सर्दी के साथ सुबह और शाम ढ़लते ही सड़के और रेल की पटरियां कोहरे में डूब जा रही है. बढ़ती ठंड से आम लोगों को बचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार गिरते तापमान का असर भी दिखाई देने लगा है. खासकर रात के वक्त तापमान काफी गिर जाता है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट