द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में कैब सर्विस के लॉन्चिंग की औपचारिक घोषणा करते हुए उगना कैब के डायरेक्टर अजीत झा ने कहा कि हम बाकी कैब सर्विस से हटकर हमारे ग्राहकों व गाड़ी से जुड़ने वालों को किफायती दर में सुविधा दे रहे हैं. उगना कैब का एप्प गूगल प्ले व आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. उगना कैब तेजी से कैब सर्विस के क्षेत्र में अपना विस्तार कर रही . हमनें बिहार में मिथिला क्षेत्र से प्राथमिक रूप से इसकी शुरुआत की है, इसी कड़ी में मधुबनी, दरभंगा जिलों से होते हुए हम आज राजधानी पटना में अपनी कैब सर्विस की विधिवत शुरुवात करने जा रहे हैं.
हमारा सौभाग्य है कि दूसरे राज्यों से लौटकर वापस अपने राज्य में हम लोग रोजगार सृजन के दिशा में सफलता के साथ अग्रसर हैं. उगना कैब ने रोजगार का भी विकल्प दिया है, लोग गांव में रहकर भी हमसे जुड़कर बेहतर काम कर रहे हैं. आने वाले समय में इसका विस्तार व गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का हमारा लक्ष्य है, हर सक्षम हर संभव सुविधाओं व रोजगार सृजन की दिशा में कैसे अधिक से अधिक काम किया जाए यह हमलोगों का उद्देश्य रहेगा.
एओन रिसर्च कंपनी के डायरेक्टर व उगना कैब के मार्गदर्शक अनिल झा कहा कि कोरोना से पूरा विश्व अस्त व्यस्त था, जिसके कारण लोगों की रोजगार चली गई. जिस समय में हम लोगों को यह विचार आया कि हम ऐसा कुछ क्यों ना करें जिससे रोजगार सृजन हो. यह पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार का भी आह्वान था कि अपने राज्य में रोजगार सृजन को लेकर काम हों. आगे उन्होंने बताया कि आठ नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से अपने सर्विस की विधिवत शुरुआत की थी. हमारा मुहिम है कि किस तरह से हम उगना कैब को लोकल से वोकल बनाएं. आने वाले समय में देवघर, रांची से इसकी शुरुआत होगी.
इस दौरान उगना कैब के ब्रांड एम्बेसडर योग के क्षेत्र में विश्व में कीर्तिमान बनाने वाले योगाचार्य रवि झा ने पटना में उगना कैब के सर्विस लांच होने को लेकर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन जैसे समय में उगना कैब सर्विस की संरचना को धरातल पर लाने का काम उगना कैब के फाउंडर अजीत झा जी ने किया है वह स्वाभाविक रूप से सराहनीय काम है. आगे उन्होंने कहा कि हमारी टीम का काम जीरो ग्राउंड पर होता है. जो भी हमारे उगना कैब की टीम है, वह आम कैब सर्विस से हटकर किराया को कम रखा गया है. साथ ही हम लोगों ने अपने सर्विस में महिला सुरक्षा को भी ध्यान में रखा है.
आगे उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यवसाय नहीं बल्कि सेवा है. आगे उन्होनें बताया कि हाल में ही पदम् श्री से सम्मानित हुई मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाने वाली दुलारी देवी को उगना कैब के तरफ से आजीवन मुफ्त सेवा देने की घोषणा की गई है. आने वाले समय में उगना कैब के एप्प के माध्यम से ही योगा से जुड़ी सुविधा जैसे कि मानसिक परेशानियां व तनाव, विकार इत्यादि से कैसे दूर रहा जा सकता है, इस सबकी जानकारी निःशुल्क दी जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट