राजधानी पटना में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां एक 40 साल के शख्स ने 12 साल की बच्ची को अपने हवश का शिकार बनाया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दरोगा राय पथ की रहने वाली एक 12 साल की एक बच्ची को एक 40 वर्षीय बहला-फुसलाकर अपने साथ यारपुर ले गया। जहां एक मकान में उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुरुवार को बच्ची के पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद बच्ची ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया। इधर मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोप को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई है।