रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सोमवार को जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल डोरंडा आवास पर मिला और चिकित्सक के साथ हुए मामले पर कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल के बातों से सहमति जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये मामला दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिसकी निंदा करते हैं. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले में निष्पक्ष जांच चल रही हैं और निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने तत्काल एसएसपी रांची और बरियातू थाना प्रभारी से फोन पर बात किया और मामले की जानकारी प्राप्त की, साथ ही मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट