GIRIDIH: झारखंड के गिरिडीह जिले में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव भी ऐसी जिसे देखकर विचलित हो सकते हैं । मामला तिसरी थाना क्षेत्र की है । जहां पेशराटांड जंगल में संदेहास्पद स्थिति में अज्ञात शव बरामद हुआ। फिलहाल तिसरी पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है मानो हत्या कर शव को जलाया गया है। हलाकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। पुलिसिया जांचोपरान्त ही सारी चीजे स्पष्ट हो पायेगी। शव के गले में बेल्ट भी बंधा हुआ पाया गया है।
इस बावत तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने मोबाईल पर बातचीत के माध्यम से बताया कि पेशराटांड जंगल में एक अज्ञात शव होने कि सूचना मिली। सूचना पर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, देवरी थाना प्रभारी भी सब दल बल से साथ पहुंच कर देखा गढ़े में पड़ा हुआ।
शव जो 20 से 25 साल का है जिसका लगभग हिस्सा गल चूका है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जा रहा है। हत्या सहित अन्य बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नावाल की रिपोर्ट