शुक्रवार को महेंद्रु घाट के झुग्गी बस्ती
के स्थानीय नागरिकों ने बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश महामंत्री कुमार राघवेंद्र के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में अपना सांकेतिक योगदान दिया। कुमार राघवेंद्र ने इस अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि एक वक्त था जब भारत पाकिस्तान के युद्ध के समय देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी के आह्वान पर देश की समस्त जनता ने एक शाम भूखे रखकर अपने राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया था वहीं दूसरी ओर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर इस कोरोना महामारी के संक्रमण की घड़ी में देश के समस्त नागरिक जाति पंथ और मजहब से ऊपर उठकर जहां कोरोनावारियरस के लिए ताली और थाली बजाया हर घर में दीप जलाए उसी क्रम में देश के जरूरतमंद लोग भी अपना आंशिक योगदान प्रधानमंत्री के अर्थ फंड में दे रहे हैं यह सराहनीय कदम है।
कुमार राघवेंद्र ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति सिर्फ महलों या हवेलियों तक सीमित नहीं रहती गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग भी उतने ही राष्ट्र भक्त हैं जितना कोई अन्य व्यक्ति इन सभी के जजों को पूरे भारतवर्ष की तरफ से नमन है। भजयुमो पटना महानगर मीडिया प्रभारी राहुल आनंद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की नागरिकों के द्वारा जो भी धन एकत्र किया गया है उसमें हम सभी अपनी तरफ से भी राशि का योगदान कर पूरे पैसे को प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित मंडल के महामंत्री राजीव सिंहा ने इस बात पर जोर दिया किया सांस्कृतिक कार्यक्रम है समाज के हर हिस्से से लोग आगे आकर देश के कल्याणकारी कार्यक्रमों में अपना योगदान दें। इस मौक़े पर बीजेपी नेता सूरज पांडेय सुभाष खत्री श्याम कुमार इत्यादि शामिल थे.
अंशु झा की रिपोर्ट