मधुबनी : यूं तो घरेलू हिंसा आज के दिनों में आए दिन सुनने को मिलती है. आधे से ज्यादा ऐसी खबरें तो परिवार में ही इज्जत के खातिर या अन्य किसी कारण से घर मे ही दब के रह जाता है. और जो कुछ महिलाएं हिम्मत जुटा आवाज उठाती हैं, उनको न्याय मिलने तक का सफर आसान नही होता है. ऐसे में एक सामाजिक संस्था है जो लगातार घरेलू हिंसा के खिलाफ मीले मामलों पर त्वरित सामाजिक करवाई करते हुए उन मसलों को हल करती है.
ये संस्था मधुबनी जिले में जिलाध्यक्षा दीपशिखा सिंह के नेतृत्व और उनकी टीम के सहयोग से मिले आवेदनों के आधार पर लगातार करवाई कर सफलतापूर्वक उन मसलों को हल कर घर को एकजुट करने का कार्य कर रही है. ऐसे ही माइक एक आवेदन के आलोक में घर की बुजुर्ग सास को उनकी ही बहु ओर पोती द्वारा मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत पर करवाई कर दीपशिखा सिंह और उनकी टीम ने मसले को हल किया और उनकी बहू ओर पोती को माफी मांग आगे से ऐसी गलती नही करने की चेतावनी के साथ मामले को हल किया.
इस मौके पर महिला विकास मंच की राधा अग्रवाल, मनीष सिंह यादव एवं अन्य सदस्य मौजूद थे. बता दें कि महिला विकास मंच देश भर में ऐसे घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रही है, औऱ सफलतापूर्वक उनको घर के अंदर ही सॉल्व कर रही है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट