RANCHI: आज़ादी के अमृत महोत्सव के लेकर बीजेपी की झारखण्ड इकाई ने भी राजधानी रांची में तिरंगा यात्रा निकाली। पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में यह यात्रा मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से निकली यह यात्रा कचहरी चौक , अल्बर्ट एक्का चौक , मेन रोड डोरंडा होते हुए बिरसा मुंडा चौक तक गयी है|
हाथों में तिरंगा लिए मरांडी समेत पार्टी के अन्य विधायक पहले बापू वाटिका में इकट्ठे हुए। उसके बाद वहां महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सभी दुपहिया पर सवार होकर तिरंगा यात्रा के लिए निकले। इस मौके पर मरांडी ने कहा कि देश के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि इस मौके पर देश के सभी लोग अपने अपने तरह से इस पर्व को मना रहे हैं। उन्होंने कहा की देश के प्रति यही भावना सबको एक दूसरे से एकता के धागे में पिरोती है । साथ ही उन्होंने आमलोगों से अपने अपने घरों के ऊपर झंडा लगाने कि भी अपील की।
इस मौके पर पार्टी के विधायक अमर बाउरी, रंधीर सिंह, भानु प्रताप शाही, सीपी सिंह, जेपी पटेल, नवीन जायसवाल , अमित मंडल, अलोक चौरसिया, राज सिन्हा, विरंची नारायण, अपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य शामिल हुए ।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट