रांची : झारखंड सरकार के पेय जल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जल-जीवन-मिशन के तहत कई योजनाओं का शिलान्यास किया. मंत्री के साथ रांची सांसद संजय सेठ ,सिल्ली के विधायक सुदेश महतो भी मौजूद थे. पेय जल एवं स्वछता विभाग झारखंड पूर्वी की ओर से जल-जीवन-मिशन के तहत रांची के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातू के मारंगकीरी से सोनाहातू प्रखंड के दुलमी, सिल्ली प्रखंड के हलमाद, राहे प्रखंड के बंसीया में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास पेय जल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया.
आपको बता दें कि करीब 78.50 करोड़ की लागत से इस योजना का शिलान्यास किया गया. केंद्र सरकार के 39 करोड़ और राज्य सरकार की 39 करोड़ की योगदान से शिलान्यास हुए. इस योजना के अंतर्गत 56 ग्रामों में हर घर नल जल योजना के तहत करीब 12630 घरों तक नल से जल पहुंचेगा. अगले दो साल में इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं.
मौके पर पेय जल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि जल-जीवन-मिशन के तहत हर घर को नल से जोड़ना है. आज 78.50 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया गया है, जो अगले दो वर्ष में पूरी कर ली जाएगी. समय कम हैं और काम ज़्यादा हैं, हमारा विभाग तेजी से काम कर रहा हैं. हमने एक कार्ययोजना बनाकर अधिकारियों एक टास्क दे दिया है कि वे हर वर्ष लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को पूरा करें. ताकि झारखंड की जनता को शुद्ध जल मिल सके और वे बीमारियों से दूर रहें. साथ जो महिलाएं पानी के लिए दूर-दूर से चल कर जाते हैं इस समस्या से उनको छुटकारा मिल सके.
वहीं सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने कहा कि हमारा लक्ष्य है ग्रामीण इलाकों तक शुद्ध जल पहुंचे. इसी के अंतर्गत आज इस योजना का शिलान्यास किया गया है. अगले दो साल में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा और अगले पांच साल विभाग के अभियंता इसको संरक्षित करेंगे. वहीं रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि हर सर पर छत वैसे ही हर घर नल, केंद्र और राज्य के पचास पचास प्रतिशत योगदान से आज इस योजना का शिलान्यास किया गया हैं. 2024 तक 125 करोड़ जनता तक छत, शुद्ध जल और जन धन खाता का केंद्र सरकार का लक्ष्य हैं जिसको पूरा किया जाए.
गौरी रानी की रिपोर्ट