रांची ब्यूरो
रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल स्थित आस्था रिजेंसी से बुधवार को एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम सौरभ अग्रवाल बताया जा रहा है। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। सौरभ अग्रवाल ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसके पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ अग्रवाल ने दो दिन पहले ही अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनायी थी।
एक तरफ जहां पुलिस सौरभ की मौत को आत्महत्या मान रही है वहीं दूसरी ओर सौरभ के परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं की है, वह गिर गया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि युवक ने कूदकर अपनी जान दी है।
पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति ने किस वजह से आत्महत्या की है। इसके पीछे की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है। मृतक के मामा ने बताया कि सौरभ ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी गिरने मौत हुई है। प्रथम दृष्टया देखने में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि सौरभ अग्रवाल पैसों की उधारी को लेकर टेंशन में रहता था।