गयाना : भारत ने 2022 अंडर-19 विश्व कप का आगाज जीत के साथ किया है. गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 46.5 ओवर में 232 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.4 ओवर में 187 रन पर सिमट गई. कप्तान यश धुल और स्पिनर विक्की ओस्तवाल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. धुल ने 82 रन की पारी खेली थी. वहीं, विक्की ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीय टीम 232 रन बनाकर ऑलआउट हुई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय टीम ने महज 11 रन के स्कोर पर अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. इसके बाद शेख रशीद और कप्तान यश धुल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई. रशीद 54 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. यहां से यश ने निशांत सिंधु, राज बावा और कौशल तांबे के साथ मिलकर छोटी मगर अहम साझेदारियां निभाई और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए. हालांकि कप्तान यश के रनआउट होने के बाद पूरी टीम 46.5 ओवर में 232 रन पर ही सिमट गई.
यश धुल ने खेली कप्तानी पारी
भारत की तरफ से कप्तान यश धुल ने सबसे अधिक 82 रन बनाए. वहीं, निशांत सिंधु 27 रन, राज बावा 13 रन और कौशल तांबे 35 रन बना सके. टीम इंडिया के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. इसमें अंगकृश रघुवंशी (5), हरनूर सिंह (1), दिनेश बाना (7), विक्की ओस्तवाल (9), राजवर्धन हांगरगेकर (0) और रवि कुमार (0 नाबाद) शामिल है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू बोस्ट ने तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा अफिवे नियांडा और डेवाल्ड ब्रेविस को दो-दो विकेट मिले. लियाम एल्डर और मिकी कोपलैंड को एक-एक विकेट मिला.
द. अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले ओवर ही ओवर में शून्य के स्कोर पर पहला झटका लगा. भारत की तरफ से राजवर्धन हांगरगेकर ने मैडेन ओवर के साथ जॉन कन्निंघम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद वैलिंटाइन किटिमे और डेवाल्ड ब्रेविस ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. वैलिंटाइन 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. 83 रन के कुल स्कोर पर जी जे मैरी के रूप में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा. उन्हें विक्की ओस्तवाल ने विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों कैच कराया. मैरी 29 गेंदों पर आठ रन बना सके.