दुबई : दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. बारिश से बाधित इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 38 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 21.3 ओवर में 104 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. दरअसल, डीएलएस नियम के हिसाब से भारत को 38 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य दिया गया था.
फ्लॉप रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज़
खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. ओपनर चामिंडु विक्रमासिंघे और शेवोन डेनियल की जोड़ी सिर्फ 15 रनों पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद अंजला बंदर भी सिर्फ नौ रनों पर आउट हो गए. फिर क्या था, भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई टीम पर पूरी तरह से हावी हो गए और उसने नियमति अंतराल पर विकेट गंवाए.
इस दौरान सदिशा राजपक्षे (14), पवन पथिराज (4), रानुदा सोमराथने (7) और कप्तान डुनिथ वेललेज नौ रन बनाकर आउट हुए. वहीं रवीन डी सिल्वा 15 और मथीशा पथिराना 14 रनों पर पवेलियन लौटे.
अंगक्रिश रघुवंशी ने जड़ा अर्धशतक
श्रीलंका से मिले 102 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट हरनूर सिंह के रूप में गिरा. उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी ने 56 और शेख रशीद ने 31 रनों की पारी खेलकर भारत को खिताब जिता दिया.